लखनऊ में कोरोना ने तोड़े पुराने सारे रिकॉर्ड , 24 घंटे में कोरोना के 999 मामले
लखनऊ। लखनऊ वाले सावधान कोरोना ने तोड़े पुराने सारे रिकॉर्ड , 24 घंटे में कोरोना के 999 मामले दर्ज। अनलॉक 4 के शुरू होने से पहले कोरोना ने दिखाया अपना रंग। याद रहे जिस अनुपात में मरीज बढ़ेंगे उसी अनुपात में मौत का आंकड़ा भी बढ़ेगा। इसलिए संभल जाए अपने लिए और अपनों के लिए।
राजधानी लखनऊ में अभीतक कुल 26856 कोरोना के सक्रीय मामले सामने आये उसमें 19342 स्वस्थ होकर घर लौट चुकें हैं वहीँ 346 लोगों की मौत हुई है। अभी भी 7168 कोरोना के सक्रीय मामले हैं जिनका उपचार चल रहा है।