मिथिला मंच लखनऊ ने किया ट्वीट , प्रभु श्रीराम माँ जानकी बिन अधूरे
मिथिला मंच लखनऊ ने किया ट्वीट कहा 492 वर्षों के विवाद के बाद श्रीराम मंदिर का निर्माण एक सुखद सपने को सच होने जैसा है।इसके लिए प्रधानमंत्री की जितनी भी तारीफ की जाय कम है। प्रभु श्रीराम माँ जानकी बिन अधूरे हैं।हम मिथिलावासी चाहते हैं कि त्रेता युग को फिर से जीवंत किया जाय और प्रभु राम की जन्मभूमि अयोध्या को माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी को जोड़ा जाए।ताकि प्रभु राम के दर्शन के बाद श्रद्धालु माँ जानकी के दर्शन के लिए आसानी से सीतामढ़ी पहुंच सकें।