ऑक्सफ़ाम एवं हेल्थवाच फोरम ने निजी अस्पतालो की जवाब देही को लेकर लोगों को किया जागरूक 


श्रावस्ती। ऑक्सफ़ाम एवं हेल्थवाच फोरम की ओर से उत्तर प्रदेश स्वस्थ्य अभियान के अन्तर्गत निजी अस्पतालो में मरीजो के लेकर उनके अधिकार व अस्पतालो की जवाब देही को लेकर स्थानीय विकास क्षेत्र एच.पी.रानी के भिनगा के मोहल्ला रजा नगर  में जागरूकता कर्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां गुलिस्तां सामुदायिक विकास सिमित की अध्यक्ष गुलशन जहाँ द्वारा मौजूद लोगों कों जागरूक करते हुए कहाँ कि निजी स्वस्थ्य क्षेत्रों में मरीजो को किस तरह से आर्थिक शोषण किया जाता है साथ ही साथ गैर जरूरी उपचार किये जाते है और महंगी औषधियाँ दीं जाती है निजी स्वस्थ्य सेवाएं प्रतिदिन और महंगी होती जा रही है जिससे लोगो को महंगी स्वस्थ्य सेवाएं के खर्चे के तले दबकर गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन जीना पड़ रहा है और मरीजो कों अस्पताल में कई दिनों तक रोकना और जिससे अस्पताल का ज्यादा बिल बन सके सहित जैसे समस्याओं से मरीजो को रोज गुजरना पड़ रहा है जिसकों हम सभी को सवर्जानिक स्वस्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना होगा और निजीकरण को आवश्यक रूप से रोकना होगा।निजी अस्पतालो के नियंत्रण हेतु उत्तर प्रदेश में क्लिनिकल इस्टैबलिशमेंट एक्ट 2010 का क्रियांवयन सुनिचित हों राष्टीय मनवाधीकार आयोग द्वारा प्रेषित हेल्थ चार्टर को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए ।


इस मौके पर तोशिबा,परवीन दिलीप कुमार मिश्रा सहीत अन्य लोग मौजूद रहे वहीं जागरूकता अभियान में कोविड 19के प्रकोप के चलते लोगों इस महामारी से बचाने वा शासन प्रशासन द्वारा नियमों का पालन करने का भी जानकारी दी गई साथ ही साथ लोगों को सोशियल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने जैसे नियमों का पालन भी कराया गया ।


(एम० अहमद) 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव