संयुक्त निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारियों का हुआ स्थानान्तरण
लखनऊ। प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के 04 चिकित्साधिकारियों को स्थानान्तरित कर नवीन तैनाती दी गई है, जिसमें महोबा की मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुमन को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय, झांसी, फतेहपुर के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनोज कान्त सिन्हा को मुख्य चिकित्साधिकारी महोबा, बांदा के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संतोष कुमार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर तथा चित्रकूट धाम मण्डल बांदा के संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा0 नरेन्द्र देव शर्मा को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा तैनाती दी गई है।
इस संबंध में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वी0 हेकाली झिमोमी ने 22 अगस्त 2020 को आदेश जारी कर इन स्थानान्तरित चिकित्साधिकारियों को 31 अगस्त 2020 तक नवीन तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।