सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही स्मार्ट मॉनिटरिंग
लखनऊ। जनपद लखनऊ आयोजित हुई कम्प्यूटर सहायक परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेटों द्वारा परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन के संबंध में एग्जामिनेशन रूम, परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था, सीसीटीवी के माध्यम से हर क्लासरूम की मॉनिटरिंग की जा रही है।
जिलाधिकारी ने समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया की कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में उसकी क्षमता से कम परीक्षार्थी बैठाये जाए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे । सभी विद्यार्थियों में कम से कम 2 गज की दूरी रहे और परीक्षा देने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज जनपद के 36 केंद्रों पर उक्त परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। जिसमे कुल 17475 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है, जिसमे से कुल 5404 उपस्थित रहे। लॉक डाउन के दृष्टिगत परीक्षार्थीओ को प्रवेश पत्र दिखा कर आवागमन की अनुमति दी गई है।