उत्तर प्रदेश कैडर के 18 पी0पी0एस0 अधिकारी बने आईं0पी0एस0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रदेश के 18 प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को आज प्रोन्नति प्रदान की गई।
अपर मुख्य सचिव, ग्रह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के प्रांतीय पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों के नाम क्रमशः संजय कुमार, रुचिता चौधरी, रामा कांत प्रसाद, हिरदेश कुमार, अवधेश कुमार विजेता, नरेन्द्र प्रताप सिंह, आदित्य प्रकाश वर्मा, रामअभिलाष त्रिपाठी, डॉ अनिल कुमार पांडे, देवेश कुमार पांडे, सुशील शुक्ला, नरेन्द्र कुमार सिंह, नित्यानंद राय, श्याम नारायण सिंह, बृजेश कुमार सिंह, प्रकाश स्वरूप पांडे, कमलेश कुमार दीक्षित व उदय शंकर सिंह है।