विवेकानंद पॉलीक्लीनिक के प्रशासनिक निदेशक द्वारा की गई ज़िला प्रशासन के सहयोग की सराहना
लखनऊ। जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने रामकृष्ण मिशन लखनऊ के प्रमुख स्वामी मुक्तिनाथानन्द से शिष्टाचार भेंट कर महामारी के कठिन समय में कोविड उपचार इकाई के लिए सेवाएं प्रारंभ करने पर लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग का वचन भी दिया। तात्कालिक रूप से जिलाधिकारी ने तत्काल 10000 आइवर मेकटिंग टेबलेट और 300 पी पी ई किट इस शिष्टाचार भेंट के समय ही स्वामी जी को उपलब्ध कराई।
जिलाधिकारी द्वारा विवेकानंद हास्पिटल की कोविड उपचार की इकाई का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि निजी हॉस्पिटलों में सबसे अधिक गंभीर रोगियों के लिए यहां बेड उपलब्ध है। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त डाक्टरो से भी संवाद किया, और उनको आने वाले कोविड रोगियों को उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध किया। जिलाधिकारी द्वारा आईसोलेशन वार्ड, प्राइवेट वार्ड, ग्रीन रूम आदि में जा कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण में हास्पिटल में सभी व्यवस्थाए मानकों के अनुरूप पाई गई। जिलाधिकारी ने बताया कि हास्पिटल में कोविड रोगियों के घर वालो को सूचनाएं पहुचने के लिए पी0आर0ओ0 सेक्शन भी बनाया गया है। जहां से लोग अपने परिजनों का हाल चाल पता कर सकते है। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त हास्पिटल में समस्त बेडो में पाइप लाइन के द्वारा ऑक्सीजन की भी व्यवस्था दी जा रही है।
अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती के समन्वयक प्रयासों, चिकित्सा कार्य में लगे मेडिकल - पैरा मेडिकल प्रोफेशनल्स की भी प्रशंसा स्वामी जी और जिलाधिकारी लखनऊ ने की और यह विश्वास जताया की शीघ्र ही लखनऊ जनपद इस महामारी के प्रभाव से मुक्ति प्राप्त कर लेगा। स्वामी जी ने स्वामी विवेकानंद के कोलकाता में प्लेग के समय वर्ष 1898 में किए गए सेवा कार्य को स्मरण करते हुए वर्तमान महामारी काल में मेडिकल, पैरा मेडिकल, सफाई, पुलिस और प्रशासन के कोरोना योद्धाओं में स्वामी विवेकानंद के सेवा भाव की प्रशंसा की गई।