आज भाजपा ने 6735 गरीबों को चश्में वितरित किये , कल प्रदेश में चलेगा स्वच्छता अभियान


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 14 से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है। प्रधानमंत्री 17 सितम्बर को अपने जीवन के 70 वर्ष पूरे करने जा रहे है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी हर जिलों में 70 स्थानों पर सेवा सप्ताह मना रही है। इसके साथ पार्टी के बूथ और मण्डल इकाई से लेकर जिला, क्षेत्र व प्रदेश स्तर तक सेवा के व्यापक कार्यक्रम किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज प्रदेश के सभी 75 प्रशासनिक जिलों में नेत्र परीक्षण के साथ चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ महानगर में अभियान का शुभारम्भ किया। चश्मा वितरण कार्यक्रम पार्टी के पिछड़ावर्ग मोर्चा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में संचालित हुआ। हर जिलें में बडी संख्या में नेत्र परीक्षण के साथ ही कम से कम 70 लोगों के लक्ष्य के साथ चश्में वितरित किये गए। प्रदेश मंत्री मीना चैबे ने बताया कि प्रदेश में 6735 गरीबों को चश्में वितरित किये गए तथा बड़ी संख्या में लोगों का नेत्र परीक्षण भी किया गया।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों से देश को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का आह्वान करते हुए स्वच्छता अभियान प्रारम्भ किया था। इसके साथ ही देश के करोड़ों लोगों ने देश को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निश्चित की। आज देश की तस्वीर बदली हुई दिखती है। पार्टी नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के तहत कल 16 सितम्बर को प्रत्येक जिला मुख्यालय के कम से कम 70 सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाएगी। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव