अनुशासित जीवन ही एक दिन कीर्ति के शिखर को प्राप्त करता है
जो लोग अपने लिए नियम नहीं बनाते, उन्हें फिर दूसरों के बनाये हुए नियमों पर चलना पड़ता है। मंजिल तक पहुँचने के लिए रास्ता मिल जाना ही पर्याप्त नहीं है अपितु एक अनुशासन, समर्पण, प्रतिबद्धता और एक बहुत बड़े जूनून की भी आवश्यकता होती है।
जीवन में छोटे-छोटे नियम आपको बड़ी-बड़ी परेशानियों से बचा लेते हैं। बड़ी परेशानियों की वजह सिर्फ इतनी सी होती है छोटे नियमों का पालन ना करना।
कोई दूसरा आप पर आकर राज करे इससे अच्छा है, आप स्वयं ही अपने पर राज करो। अपने जीवन के लिए कुछ नियम जरूर बनाना और उनका पालन भी करना। अनुशासित जीवन ही एक दिन कीर्ति के शिखर को प्राप्त करता है। नियम और अनुशासन से ही चरम का मार्ग प्रशस्त होता है।