अवैध शराब की फैक्टरी का पुलिस ने किया भांडाफोड़ , दो अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। लखनऊ के चिनहट थाने इलाके मे लगभग 75 लाख की अवैध शराब बरामद। डीसीपी चारु निगम के नेतृत्व में चिनहट एसएचओ धनन्जय पांडेय और उनकी टीम ने किया अवैध फैक्टरी का भांडाफोड़।
बताते चलें कि लंबे समय से राजधानी में अवैध तरीके से फैक्टरी चल रही थी। सौरभ मिश्रा, अनूप जयसवाल नाम के दो अभियुक्त गिफ्तार किये गए हैं। अभी कई लोगो की तलाश में पुलिस की खोजबीन जारी है। न केवल अवैध तरीके से शराब बन रही थी बल्कि रजिस्टर कंपनी का नाम किया जा रहा था इस्तेमाल। रॉयल चैलेंजर्स , विंडीज नाम की रजिस्टर देशी शराब का नाम कर रहे थे इस्तेमाल। अवैध तरीके से चल रही देशी शराब की फैक्ट्री का मुख्य आरोपी आदित्य कुमार फिलहाल फरार है।
अवैध तरीके से चल रही फैक्ट्री में सौरभ मिश्रा, अनुज जयसवाल, आदित्य कुमार, गुलशन, उर्फ गुलू , अभिषेक, सिंह उर्फ रिंकू सिंह, परेस, विकास, आशुतोष, बबलू ,अंकित, अमित शामिल थे । फिलहाल दो अभियुक्त की गिरफ्तारी अभी हुई है बाकी फरार है। राजधानी के देशी शराब के ठेके पर होती थी शराब की सप्लाई। फैक्ट्री को चला रहे 10 अपराधियों मे दो की हुई गिरफ्तारी 8 फरार। राजधानी में जगह बदल बदल कर बनाई जा रही अवैध तरीके से शराब।