बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके करीबियों पर और कसा शिकंजा, ढहाए गए अवैध निर्माण
गुजरात की जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और प्रयागराज में उनके करीबियों पर शिकंजा और कस गया है। पिछले दिनों कुर्की की कार्रवाई के बाद अब उनकी संपत्तियां निशाने पर आ गई हैं। पुलिस के साथ यहां प्रशासनिक अधिकारियों ने हाईकोर्ट के पास अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदार की बिल्डिंग को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम के साथ गिरा दिया। अधिकारियों का दावा है कि बिल्डिंग पर पूर्व सांसद अतीक के रिश्तेदार का कब्जा था। यह निर्माण नजूल की जमीन पर अवैध ढंग से कराया गया था। आठ वर्ष पहले करीब 400 वर्ग गज में निर्माण हुआ था। बताया जा रहा है कि इसके बाद नवाब यूसुफ रोड पर अतीक अहमद की बिल्डिंग को भी गिराने की योजना है, जो करीब 600 वर्ग गज में है।