बीएमसी ने कंगना रणौत के ऑफिस पर चलाया बुलडोजर , हाईकोर्ट ने लगाई रोक
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या पर सवाल उठने से तिलमिलाई उद्धव सरकार का हाल खिसयानी बिल्ली खम्भा नोचे वाला हो गया है।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में टीवी चैनलों पर कंगना रणौत द्वारा दिए गए बयान व मुंबई पुलिस पर उठाये गए सवाल से उद्धव सरकार बहुत नाराज हैं। उद्धव के संजय कंगना रणौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर चुके हैं और आज उनके ऑफिस पर बुलडोजर चलवा दिया गया।
कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले उद्धव सरकार ने बवाल शुरू करवा दिया है। लेकिन हाईकोर्ट ने कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ पर रोक लगा दी है।
कंगना रनौत ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से राहत मिली है। अपने दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवााई के खिलाफ कंगना के वकील ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की, जिस पर हाईकोर्ट ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ पर रोक लगा दी है और बीएमसी से जवाब मांगा है।