भाजपा सरकार में सर्वसमाज के लोग हर प्रकार की जुल्म-ज्यादती से पीड़ित - मायावती
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट कहा यूपी की भाजपा सरकार में वैसे तो सर्वसमाज के लोग हर प्रकार की जुल्म-ज्यादती से पीड़ित हैं किन्तु दलितों के उपर अन्याय-अत्याचार की लगातार हो रही घटनायें अति-चिन्ता की बात है। रायबरेली में पुलिस बर्बता में दलित युवक की मौत व आगरा में तीन दलित की हत्या आदि अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। यूपी की इन ताजा घटनाओं के सम्बंध में सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी धाराओं में त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही खासकर कमजोर वर्गों के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग है। यूपी में आए दिन ऐसी दर्दनाक घटनायें यहाँ जंगलराज होने को ही साबित करती हैं।