भगवान को समय देंगे तो भगवान के पास भी हमारे लिए समय होगा
हम इस संसार मे जो भी देते हैं वह भगवान से कई गुना होकर हमको वापस मिलता है। भगवान को समय देंगे तो भगवान के पास भी हमारे लिए समय होगा।
जिस प्रकार सम्पति का दसवाँ भाग परोपकार में लगाओ तो सम्पति की शुद्धि होती है उसी प्रकार समय का भी दसवाँ भाग सेवा में लगाओ तो समय की भी शुद्धि होती है।
चौबीस घण्टे में से दस प्रतिशत मानवता की सेवा के लिए, राष्ट्र की सेवा के लिए, धर्म की सेवा के लिए। समय का सदुपयोग करो। कुछ समय निकालकर सत्कर्म करो।