डबल इंजन नहीं, डबल दुर्गति वाली सरकार - अखिलेश यादव
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया ट्वीट कहा भाजपा राज में महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे अपराधों के कारण प्रदेश की छवि बहुत धूमिल हुई है। चाहे गुनाहपुर (गोरखपुर) मंडल हो या अन्य मंडल सबमें अपराधों के आँकड़ों में एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी है। ये डबल इंजन नहीं, डबल दुर्गति वाली सरकार है।