होम आईसोलेशन रोगियों की मॉनिटरिंग के लिए प्रति CHC वार एक - एक इंचार्ज की नियुक्ति के निर्देश

लखनऊ। स्मार्ट सिटी सभागार में कोविड़-19 के नियंत्रण के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण  बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में निर्देश दिया गया कि समस्त MOIC आर0आर0टी0 रवाना होने से पहले समुदायिक केंद्र पहुँच कर उन्हें रीफर किए हुए केसों की सूची उपलब्ध करना सुनिश्चित कराए। साथ ही निर्देश दिया कि जिन केसों के पते अपूर्ण है उनको दूसरी CHC में रिफर नहीं किया जाएगा उनको स्वयं ट्रेस किया जाएगा।


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पॉजिटिव मरीज की पूरी हिस्ट्री निकाली जाए। साथ ही कड़े निर्देश दिया की टेस्ट से पहले वह व्यक्ति कहां कहां गया किन-किन लोगों से मिला सब का ब्यौरा लेकर उनकी ट्रेसिंग की जाए। साथ ही पॉजिटिव व्यक्ति के कार्य क्षेत्र को भी कवर करने के निर्देश दिए।जहाँ पर अत्याधिक पॉजिटिव केस आ रहे हैं वहां आवश्यकता पड़ने पर मास टेस्टिंग कराने की व्यवस्था भी की जाए। 


बैठक में संज्ञान में आया है कि कुछ जगहों पर ट्रेस किए गए कांटेक्ट द्वारा बताया जाता है कि वह पहले से टेस्टेड है इसके संबंध में निर्देश दिया कि टेस्ट रिपोर्ट देखने के बाद ही कांटैक्ट को ऑलरेडी टेस्टेड माना जाएगा। 


उक्त के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा डाटा फीडिंग की समीक्षा भीकी गई। जिलाधिकारी द्वारा डाटा फीडिंग कम होने के कारण नाराजगी व्यक्त की साथ ही निर्देश दिया गया कि आवश्यकता पड़ने पर डाटा ऑपरेटरों की संख्या को बढ़ाया जाए और डाटा फीडिंग पूरी की जाए। ILI/SARI ट्रेसिंग के लिए प्रतिदिन सुबह रवाना होने से पहले ब्रीफिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही ILI/SARI की ट्रेसिंग के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं, 60 वर्ष के ऊपर के लोगों एवं कोम आर्बिट लोगों की टेस्टिंग कराने एवं ट्रेसिंग 4 गुना बढ़ाने के निर्देश दिये।सर्विलांस टीमों की ट्रेसिंग व टेस्टिंग में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी ने सर्विलांस टीमों में 1-1 टेस्टर लगा कर सर्विलांस टीमों को टेस्टिंग एक्यूप करने के निर्देश दिए।होम आइसोलेशन के 100% केसों की मॉनिटरिंग कराने के निर्देश साथ ही प्रत्येक सीएचसी में 1-1 होम आइसोलेशन का इंचार्ज नियुक्त करने के निर्देश दिए।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आर0पी0 सिंह, समस्त MOIC व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव