लखनऊ एयरपोर्ट उतरे यात्रियों के पास अवैध सिगरेट, सोना व परफ्यूम बरामद
लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता। दुबई एवं शारजाह से लखनऊ एयरपोर्ट उतरे यात्रियों के पास अवैध सिगरेट, सोना व परफ्यूम बरामद। लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने विदेशी सिगरेट , परफ्यूम और सोने की तस्करी करने वाले को एयरपोर्ट पर दबोचा। फ्लाइट संख्या FZ 8325 व IX 1114 से उतरे यात्रियों के पास से बरामद हुआ समान।पकड़ी गई विदेशी सिगरेट, सोने व परफ्यूम की कुल कीमत लगभग 71 लाख 4 हजार 11 रुपये (7,104,011) रुपये बताई जा रही है। उप-आयुक्त निहारिका लाखा ने की करवाई।