महिलाओं की समस्याओ से संबंधित प्रकरणों के संबंध में त्वरित कार्यवाही करें - सुषमा सिंह


बुलन्दशहर। जनपद बुलन्दशहर के निरीक्षण भवन स्थित सभागार कक्ष में उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की अध्यक्षता में महिलाओं की समस्याओं से संबंधित प्रकरणों के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस स्वास्थय अभियोजन राजस्व, महिला कल्याण आदि विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहें। समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष द्वारा सभी संबंधित विभागो को महिलाओं की समस्याओ से संबंधित प्रकरणों के संबंध में त्वरित कार्यवाही एवं निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये तथा बैठक में समयाविधि के दौरान महिलाओं से संबंधित आये प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। बैठक उपरान्त उपाध्यक्ष द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, तलाक आदि से संबंधित कुल 11 प्रकरणों में सुनवाई की गई। उक्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव