मुख्तार अंसारी गैंग पर पुलिस की कार्यवाही जारी , 42 ठिकानों पर की छापेमारी


लखनऊ। मुख्तार अंसारी गैंग पर पुलिस की कार्यवाही जारी। लखनऊ पुलिस ने मुख्तार के करीबियों के 42 ठिकानों पर की छापेमारी। गोमतीनगर, विभूतिखण्ड, गोमतीनगर विस्तार, चौक, वजीरगंज, आशियाना, कृष्णानगर में हुई छापेमारी। मुख्तार अंसारी के करीबी अभिषेक सिंह बाबू पर हुई कार्यवाही, पुलिस ने तलाशी के दौरान फ्लैट से एक पिस्टल और कारतूस जब्त की साथ ही अभिषेक सहित उसके साथियों को गिरफ्तार किया। 


मुख्तार के करीबियों में शामिल खान मुबारक पर पुलिस ने कसा शिकंजा। पुलिस ने यहां से शहजादे सहित कई लोगो को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस मुख्तार सहित अन्य माफियाओ के करीबियों की संपत्तियों को लेकर भी पड़ताल कर रही है।कृष्णनागर और आलमबाग पुलिस ने अंसारी के करीबी आसिफ खान के आवास पर भी छापेमारी की। 42 जगहो पर हुई इस कार्यवाही में कई लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव