मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर हुए सख्त , 24 घन्टे में 2 आईपीएस निलम्बित
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर हुए सख्त , 24 घन्टे में 2 आईपीएस को किया निलम्बित। कल प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित के बाद आज एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार को भी निलम्बित कर दिया गया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार को भ्रष्टाचार के आरोप में निलम्बित किया। उत्तरप्रदेश गृह विभाग के हस्तक्षेप के बाद हटाए गए एसपी महोबा। गिट्टी परिवहन में लगी गाड़ियों के मालिक से अवैध वसूली की मांग के बाद वाहन स्वामी द्वारा धन न दिए जाने के बाद पुलिस द्वारा किया गया था उत्पीड़न। एसपी मणि लाल पाटीदार पर पुलिस की छवि धूमिल करने के साथ ही सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लगाने जैसे गंभीर आरोप लगने के बाद हटाए गए।