पीड़ित परिवार को दिया जाए 50 लाख का मुआवजा - आप


लखनऊ। लालगंज,रायबरेली में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत और उत्तर प्रदेश में जगह-जगह हो रही दलितों की हत्याएं, उनके ऊपर अत्याचार और अन्याय के खिलाफ आम आदमी पार्टी की एससी/एसटी विंग  ने राजधानी लखनऊ में जीपीओ, हजरतगंज  पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया । एससीएसटी विंग के प्रदेश महासचिव इंद्रेश सोनकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता जीपीओ से निकलकर हजरतगंज चौराहे पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की ओर कूच किये रास्ते में पुलिस ने सभी को रोक लिया, कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे इसी बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक हुई इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया  और गिरफ्तार कर इको गार्डन ले गई ।


इस मौके पर एससीएसटी विंग के प्रदेश महासचिव इंद्रेश सोनकर ने कहा कि योगी सरकार के राज में उत्तर प्रदेश दलितों के लिए कब्रगाह बन चुका है आए दिन दलितों की हत्या की जा रही हैं लालगंज रायबरेली में एक दलित युवक को पुलिस ने अवैध तरीके से 3 दिन तक कस्टडी में रखा और बेरहमी से पिटाई की जिसके दौरान  उस दलित युवक की मौत हो गई, आगरा में दलित परिवार के पति, पत्नी और उसके बेटे की हत्या कर दी गई और शव को जलाने का प्रयास किया गया, लखीमपुर में एक दलित बच्ची से गैंग रेप कर आंखें निकालकर बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या कर दी गई इस तरीके की जघन्य घटनाएं प्रदेश के कोने-कोने में दलितों के ऊपर रोज हो रही हैं और योगी सरकार दलितों की सुरक्षा और उनको न्याय दिलाने में नाकाम साबित हुई है आज जब  अपने साथियों के साथ दलितों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार की आवाज उठाने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तो योगी सरकार की पुलिस ने साथियों के साथ मारपीट की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 


प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया रायबरेली लालगंज में मृतक के परिवार से सोमवार को यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह मिलने गए थे उन्होंने सरकार से मांग की है पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित किया जाए। दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज हो और पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव