पीड़ित पत्रकार पत्नी सहित एसपी ऑफिस पहुंचा आत्मदाह करने
सुल्तानपुर। भाजपा शासन काल मे सुरक्षित नही है पत्रकार,पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अंगद चौधरी व समर्थकों पर अपहरण कर जानलेवा हमले का आरोप । कोतवाल कादीपुर के के मिश्रा ने कोतवाली से पीड़ित पत्रकार व पत्नी को डांट कर भगाया । कोतवाल कादीपुर ने नही सुनी फरियाद,न ही लिखी एफ आई आर, पीड़ित पत्रकार व उसकी पत्नी एसपी ऑफिस पहुंच आत्मदाह करने की, की कोशिश ।