पेंशनर्स फर्जी काल से बचें - मुख्य कोषाधिकारी जवाहर भवन
लखनऊ। मुख्य कोषाधिकारी जवाहर भवन स्वतन्त्र कुमार गुप्ता ने कहा है कि आदर्श कोषागार, जवाहर भवन लखनऊ से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनधारकों कोअवगत कराया है कि जवाहर भवन कोषागार के नाम से किसी भी प्रकार का कोई भी काॅल मोबाइल पर आता है और उस काॅल से वेतन/पेंशन से सम्बन्धित एकाउन्ट नम्बर, पैन नम्बर या अन्य कोई भी सूचना मांगी जाती है या किसी भी प्रकार का लिंक भेजकर उसे खोलने या फाॅरवर्ड करने के लिए कहा जाता है, तो उस लिंक को न ही खोले, और न ही अपने वेतन/पेंशन से संबंधित कोई भी सूचना दें। श्री गुप्ता ने बताया कि जवाहर भवन कोषागार से किसी भी प्रकार का कोई काॅल/मैसेज प्रेषित नहीं किया जाता है।
श्री गुप्ता ने सभी पेंशनधारकों को सावधान करते हुए कहा है कि इस प्रकार के फ्राॅड काॅल/मैसेज से सचेत रहें ताकि पेंशनरों के साथ किसी भी प्रकार से किसी धनराशि का गबन न हो सके।