पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर नवभारत पत्रकार एसोसिएशन ने शोक प्रगट कर दी श्रद्धांजलि
लखनऊ : नवभारत पत्रकार एसोसिएशन ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर शोक प्रगट कर श्रद्धांजलि दिया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पक्ष - विपक्ष के अनेकानेक नेताओं , पत्रकार संगठनों , स्वैच्छिक संगठनों और समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग जसवंत सिंह के निधन पर दु:ख प्रगट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और ट्वीट करके कहा, ' वयोवृद्ध सैनिक, उत्कृष्ट सांसद,असाधारण नेता एवं बुद्धिजीवी श्री जसवंत सिंह का निधन दुखद है। उन्होंने कई कठिन भूमिकाओं का निर्वहन सहजता और समानता के साथ किया।' उन्होंने कहा, ' उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट के जरिये कहा , 'जसवंत सिंह जी ने पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान देश की सेवा पूरी मेहनत से की। अटल जी की सरकार के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और बाहरी मामलों की दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी। उनके निधन से दुखी हूं।' पीएम मोदी ने आगे कहा, 'जसवंत सिंह जी को राजनीति और समाज के मामलों पर उनके अनूठे दृष्टिकोण के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने में भी योगदान दिया। मैं हमेशा उनके साथ हमारी बातचीत को याद रखूंगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।'
इसी क्रम मेँ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'अनुभवी भाजपा नेता और पूर्व मंत्री श्री जसवंत सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्होंने रक्षा मंत्रालय के प्रभारी सहित कई क्षमताओं में देश की सेवा की। उन्होंने खुद को एक प्रभावी मंत्री और सांसद के रूप में प्रतिष्ठित किया। जसवंत सिंह जी को उनकी बौद्धिक क्षमताओं और देश की सेवा में तारकीय रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने राजस्थान में भाजपा को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।' उनके गृह राज्य राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा राज्य के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जी के निधन पर मुझे दुख है। भगवान इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों को शक्ति प्रदान करें। उनकी आत्मा को शांति मिले। इसी तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए कहा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता श्री जसवंत सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिजनों को इस आघात को सहने की क्षमता प्रदान करें। ॐ शांति।'
इस संवाददाता ने जब नवभारत पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नैमिष प्रताप सिंह से पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व के संदर्भ में बात किया तो उन्होंने कहा कि वे असाधारण योग्यता वाले व्यक्ति थे जिनकी गिनती भारतीय जनता पार्टी के उदारवादी नेताओं में की जाती थी. स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जसवंत सिंह जी बेहद विश्वासपात्र थे , यही कारण था कि राजग सरकार में 1996 से 2004 के बीच उनको रक्षा, विदेश और वित्त जैसे बेहद मंत्रालयों की जिम्मेदारी मिली. नैमिष प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि भारतीय सेना से भारतीय राजनीति में शिखर तक पहुँचे जसवंत सिंह ने राजस्थान में संगठनात्मक स्तर पर भाजपा की जड़ों को मजबूत किया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे , उनको मल्टीअर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम के साथ सेप्सिस की बीमारी थी जिसके चलते 25 जून को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था . आज सुबह वे कार्डियक अरेस्ट के चलते इस भौतिक संसार से विदा हो गए.
... जितेन्द्र झा की नवभारत पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नैमिष प्रताप सिंह से हुई बातचीत पर आधारित यह खास रिपोर्ट ...