पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव का वाराणसी जाते वक्त रायबरेली में हुआ भव्य स्वागत


रायबरेली। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव प्रोन्नत होकर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल बनाए गए हैं। आज दिनांक 18 सितंबर 2020 को कृष्ण कुमार यादव निदेशक मुख्यालय परिक्षेत्र लखनऊ के द्वारा पोस्ट मास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र के लिए पदभार ग्रहण करने हेतु रायबरेली के रास्ते जाने के दौरान, रायबरेली डाक मंडल कार्यालय में सुनील कुमार सक्सेना, डाकघर अधीक्षक, रायबरेली मण्डल ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत स्वागत किया एवं रामायण पर जारी डाक टिकट का माई स्टेम्प भेंट कर पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र के पदभार ग्रहण करने हेतु मण्डल के समस्त  कर्मचारियों की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।  इस अवसर पर सुनील कुमार सक्सेना ने उनके पदोन्नति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बताया कि रायबरेली मण्डल को विभिन्न डाकसेवाओं के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन व ऊंचाईयां प्रदान करने मे समय समय पर दिये गये उनके मार्गदर्शन को सदैव याद किया जायेगा, उनके मार्गदर्शन में ही मण्डल ने विगत वर्ष मे 100 से अधिक सुकन्या ग्राम, 15 सक्षम ग्राम बनाने के साथ साथ 1.25 लाख ग्राहकों को 9 करोड़ से अधिक की राशि का वितरण AEPS के माध्यम से करवाकर सम्पूर्ण भारत मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक आधार बनाने का की्र्तिमान स्थापित किया। अधीक्षक डाकघर ने उन्हें  इसके लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भावभीनी विदाई दी।

 

गौरतलब है कि डाक निदेशक के पद पर रहते हुए लखनऊ परिक्षेत्र में श्री यादव ने डाक विभाग की कई योजनाओं का वृहद रूप से प्रचार-प्रसार एवं हाशिये पर बैठे इंसान तक डाक विभाग की सेवाओं को पहुंचाया था।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव