प्रदेश कमाने गये युवको की तालाब में डूबकर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
श्रावस्ती। जनपद के पंजाब कमाने गए दो युवक की तालाब में डूबकर हुई मौत, परिजनों में कोहराम मचा हुआ। थाना क्षेत्र सिरसिया के बालू घोलिया गांव निवासी संतोष 25 वर्ष पुत्र आसाराम पासवान व सोनू 19 वर्ष पुत्र तिलक राम यादव विगत कुछ महीनों पूर्व पंजाब कमाने के लिए गए हुए थे जहाँ वो सेब के खेत मे काम करते थे कपडे धुलने पास के ही एक तालाब मे गये थे जहां दोनों युवकों के पैर फिसलने से तालाब में डूबकर मौत हो गयी। इसकी जानकारी आस पास के लोगों ने उनके मालिक को दी मालिक ने तालाब से दोनों युवकों के शव को तालाब से निकलवाया और उनके आईडी प्रूफ के आधार पर उनके परिवार के लोगो से संपर्क करके जानकारी दी। सूचना मिलने पर दोनों युवकों के पिता और मेड़किया गांव के प्रधान वहां पहुंचकर सभी कानूनी और मेडिकल प्रक्रिया को पूरी कराकर चौथे दिन शव को घर लाया गया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराममच गया।
(एम0 अहमद)