पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पाण्डेय ने गौतमपल्ली इंस्पेक्टर समेत 2 इंस्पेक्टरों को किया सस्पेंड
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पाण्डेय ने की सख्त कार्यवाही। सुजीत पाण्डेय ने गौतमपल्ली इंस्पेक्टर समेत 2 इंस्पेक्टरों को सस्पेंड किया। सविता पाठक के वकील दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने उगले राज, लगाया गायत्री प्रजापति और सविता पाठक के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी के साथ-साथ करोड़ों की बेनामी संपत्ति को गायत्री प्रजापति द्वारा सविता पाठक को बिना पेमेंट के ट्रांसफर करके अपने विरुद्ध दायर रेप और पोक्सो जैसे जघन्य मुकदमों को वापस लेने का आरोप।
ज्ञात हो कि गायत्री प्रजापति और अन्य के खिलाफ सविता पाठक द्वारा दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ था। रामसिंह गिरफ्तारी प्रकरण में बिना पर्याप्त सबूत के कार्यवाही करने पर एसएचओ गौतम पल्ली सहित दो इंस्पेक्टर निलंबित।