समय आने पर मिलेगा भाजपा को जवाब - नरेश उत्तम पटेल


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि भाजपा सरकार अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की मुहिम चलाकर संविधान की अवमानना कर रही है। जो भी सरकार के साथ अपनी असहमति दिखाता है, भाजपा सरकार उसके पीछे पड़ जाती है। भाजपा सरकार चुन-चुनकर दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रही है।


अपर निजी सचिव अमर सिंह पटेल पर फर्जी आरोप लगाकर बर्खास्तगी की कार्रवाई द्वेषपूर्ण है। इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर तो आज तमाम मंत्री, अधिकारी भी अपनी बात रखते हैं। सरकार कोई छुईमुई नहीं है कि उसके किसी काम की तनिक आलोचना भी उसे इस कदर नागवार गुजरे कि किसी लोक सेवक की जिंदगी ही बर्बाद कर दी जाए, यह कहां का न्याय है?


भाजपा सरकार अपने अहंकार में उचित-अनुचित, सही-गलत का भेद भूल गई है। वह तो बस सर्वत्र अपना एकाधिकार करने और दिखाने की साजिशें रच रही है। समय आने पर मिलेगा वोट लेकर जनता को धोखा देने वाली भाजपा को जवाब!


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव