शाहजहाॅपुर में उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय पर मारा गया छापा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों में सतर्कता विभाग को कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में आज जनपद शाहजहाॅपुर में उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय पर अचानक छापा मारा गया।

गृह विभाग के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुये आज यहाॅ बताया कि सतर्कता विभाग के बरेली सेक्टर तथा जनपदीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मारे गये इस छापे के दौरान भ्रष्टाचार के मामलों में सम्म्लिित 15 से अधिक व्यक्तियों को पकड़ा गया है एवं 04 लाख रूपये की धनराशि बरामद की गयी है। इस दौरान कम्प्यूटर व अन्य उपकरण भी बरामद किये गये हैं व कार्यवाही प्रचलित है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव