तत्काल प्रभाव से हुक्का बार बंद किए जाएं - हाईकोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट ने हुक्का बार पर लगाई रोक। तत्काल प्रभाव से प्रदेश भर में चल रहे हुक्का बार पर लगी रोक। बार रेस्टोरेंट और कैफे में चल रहे हुक्का बार बंद होंगे। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दिया आदेश। मुख्य सचिव को आदेश का पालन कराने के दिए गए निर्देश। मुख्य सचिव और सभी जिलों के डीएम को हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी भेजी जाएगी। तत्काल प्रभाव से हुक्का बार बंद किए जाएं। एलएलबी के छात्र की शिकायत पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लिया स्वतः संज्ञान।