योगी सरकार के कोरोना घोटाला की CBI जांच हो - संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की ओर से यूपी में ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और चिकित्सीय उपकरणों की खरीद में हुए भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को पत्र लिखा गया है। पत्र के माध्यम से यूपी सरकार पर कोरोनाकाल में धन के दुरपयोग का आरोप लगाया गया है। निदेशक सीबीआई को लिखे पत्र में कहा गया है कि कोरोनाकाल में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को भारी मात्रा में धन मुहैया करवाया है, लेकिन राज्य वृहद स्तर पर धन का दुरपयोग कर रहे हैं। इसके साक्ष्य भी उनके(संजय सिंह) पास उपलब्ध है। जिसके बाद उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संजय सिंह ने कहा है कि वह मिलकर एफआईआर करवाना चाहते हैं जिससे सीबीआई अपनी जांच शुरु कर सके।