यूपी की जेलों में जेल कर्मचारी बॉडी वार्न कैमरा पहनकर करेंगे ड्यूटी
लखनऊ। यूपी की जेलों में जेल कर्मचारी बॉडी वार्न कैमरा पहनकर करेंगे ड्यूटी। राष्ट्रपति ने यूपी को कैमरा के लिए दी बजट की मंजूरी। बॉडी वॉर्न कैमरे के लिए यूपी को मिले 80 लाख रुपए। अब जेल में 24 घंटे होगी रिकॉर्डिंग। जेल में हर बन्दी रक्षक पहनेगा बॉडी वॉर्न कैमरा। जेल में बंदियों की हर चहल कदमी रिकॉर्ड होगी। देश में 4 राज्यों की जेल के लिए राष्ट्रपति ने दी धन की मंजूरी। राजस्थान , तेलंगना, पंजाब और उत्तर प्रदेश की जेलों को मिलेगा कैमरा।