25 लाख रुपए की शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद
लखनऊ। चिनहट पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। लगभग 25 लाख रुपए की शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए साथ ही विभिन्न कंपनियों के लोगो एवं ढक्कन भी बरामद किये गए। पावर हाउस, विंडीज फाइटर , दीवाना जैसी कंपनियों के फर्जी लोगो का बारकोड लगाकर चल रहा था बड़े पैमाने पर खेल। अभी कुछ दिन पहले ही पकड़ी गई थी 7500000 की शराब।दो अभियुक्त तथा दो लग्जरी गाड़ियां भी आई पुलिस की गिरफ्त में। डीसीपी चारू निगम व ए डीसीपी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में, इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे की टीम को मिली बड़ी सफलता।
इंस्पेक्टर थाना चिनहट धनंजय कुमार पांडे, के साथ एसएसआई उमाशंकर यादव ,उप निरीक्षक मनीष कुमार वर्मा, उप निरीक्षक विजय प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक संदीप मिश्रा, तथा उप निरीक्षक लोकेश गौतम की टीम को मिली बड़ी सफलता।