91 केंद्रों पर होगा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस (Premilinary) परीक्षा - जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश


लखनऊ। आगामी 4 अक्टूबर 2020 को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस (Premilinary) परीक्षा के मद्देनजर आज जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा समस्त केंद्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समस्त केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा को सम्पन्न कराया जाए।


जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 91 केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा रविवार को होनी है। सभी केन्द्रों पर 2-2 आब्र्जबर लगाये गये है। दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। दिनाक 04-10-2020 रविवार को प्रथम पाली सुबह 09:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 02:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। 


इस बार जनपद लखनऊ में 43 हजार 961 (43961) परीक्षार्थी भाग ले रहे है।


जिलाधिकारी द्वारा समस्त केंद्र व्यवस्थापको निर्देश दिए गए कि विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन का ध्यान रखा जाए। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक कर लिया जाए कि सभी कार्यशील है अथवा नही। उन्होंने निर्देश दिया कि दिनांक 4 अक्टूबर को सायंकाल संपूर्ण परिसर, परीक्षा कक्ष एवं फर्नीचर को भली प्रकार से सैनिटाइज कर केंद्र को लॉक कर दिया जाए।  साथ ही निर्देश दिया की प्रत्येक केद्र पर परीक्षार्थी के मोबाइल जमा कराने के लिए लिफाफे रखे जाए ताकि परीक्षार्थी अपना मोबाइल जमा कर सके।  साथ ही निर्देश दिया कि कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक केंद्र में कोविड हेल्पडेस्क बना सुनिश्चित किया जाए।


परीक्षा के मद्देनजर शासन द्वारा 5 आई0ए0एस0 अधिकारियों को नामित किया गया है जो कि मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही नकलविहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त केंद्र व्यवस्थापकों एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि 3 तारीख तक सभी केंद्रों पर लाइट, पंखे, पेयजल और शौचालयों की व्यवस्था को सुनिश्चित करा लिया जाए। सभी कमरों में व्यापक प्रकाश ली व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।


जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की  प्रत्येक केंद्र पर 200-200 मास्क रखाने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए ताकि बगैर मास्क आने वाले परीक्षार्थी तत्समय भुगतान कर मास्क ले सकें। बगैर मास्क के केंद्र में प्रवेश की अनुमति नही होगी। सभी केंद्रों पर सीटिंग प्लान बड़े फ्लैक्स पर छपवा कर होर्डिंग की भांति लगाया जाएगा जिसे दूर से सुगमता से पढ़ा जा सके। इन सब के अतिरिक 10 प्रतिशत अतिरिक्त कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव