आई0पी0एल0 बेटिंग एक्सचेन्ज गिरोह का भण्डाफोड़ कर 02 अभियुक्तों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
लखनऊ। आई0पी0एल0-2020 क्रिकेट मैच शुरू होने के बाद एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को सचूनाये प्राप्त हो रही थी कि वर्तमान मे चल रहे आई0पी0एल0 मैच 2020 मे बेटिंग एक्सचेन्ज बनाकर के लोगो को जोड़ कर प्रत्येक मैच मे सट्टा बाजी का काम संगठित गिरोह संचालित कर रहा है, जिसके विरूद्ध कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमो को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में डी0के0 शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही भी की जा रही थी। अभियुक्त प्रशान्त वर्मा पुत्र अमरदेव वर्मा नि0 110/4, साइड न0-1, थाना किदवई नगर, कानपुर नगर एवं पियूष गुप्ता पुत्र हरीओम गुप्ता नि0 87/149, देव नगर, थाना रायपुरवा, कानपुर नगर को हिरासत में लिया गया।
मुखबिर ख़ास से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर नगर में आईपीएल बेटिंग करने वाले का एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जिसका सरगना प्रशान्त वर्मा है। प्रशान्त वर्मा द्वारा पकडे जाने के डर से अपने साथियों के साथ दूसरे शहरो में गाड़ी में घूम-घूम कर आई0पी0एल0 मैच में बेटिंग किये जाने का कार्य कर रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक सतेन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 नीरज पाण्डेय, मु0आ0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मु0आ0 प्रदीप कुमार सिंह व मु0आ0 बृजेश कुमार सिंह की एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँच कर गाड़ी में बैठे 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना आशियाना, कमिश्नरेट लखनऊ में मु0अ0सं0 525/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।