आज राजधानी लखनऊ के इन क्षेत्रों में मिले कोरोना के सर्वाधिक मरीज
लखनऊ। आज कुल 284 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।
आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 6173 लोगो के सैम्पल लिये गये है।
आज इंदिरा नगर 21, गोमती नगर 29, रायबरेली रोड 24, जानकीपुरम 10, हजरतगंज 16, तालकटोरा 14, अलीगंज 17, विकास नगर 15, आशियाना 10, महानगर 11, चिनहट10, सरोजिनी नगर 14, चौक 10 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।