बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के परिवार का नाम दाऊद और ISI से जोड़ने पर माफ़ी मांगे भाजपा: संजय सिंह


लखनऊ। आम आदमी पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. और डॉ अरुण प्रकाश सिंह पाल को उत्तर-प्रदेश में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ट का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे| । 
 
प्रेसवार्ता के दौरान गाजियाबाद में बाल्मिकी समाज व जाटव समाज द्वारा हिन्दू धर्म त्याग कर बौद्ध धर्म अपनानें की घटना के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा की बाल्मीकि समाज के लोग जो हाथरस कांड और योगी आदित्यनाथ की नीतियों से दुःख और तकलीफ में थे उनको बाबा साहेब के पौत्र राज रतन अम्बेडकर ने बैद्ध धर्म की दीक्षा दिलाई। इसी पर भाजपा के नेता कहते है कि उन्होंने ISI से पैसा लिया, उन्होंने दाऊद इब्राहिम से पैसा लेकर धर्म परिवर्तन किया। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी के परिवार को आतंकवादी से जोड़ने का दुसाहस और पाप भाजपाइयों ने किया है। देश के दलित समाज को भाजपा ने  अपमानित किया है भाजपा ने इसके लिए माफी नहीं मांगी तो पूरे देश का दलित समाज इसके लिए आंदोलन करेगा, सड़कों और निकलेगा। उन्होंने उद्धव ठाकरे से अपील की है कि बाबा साहब के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए।


प्रदेश में बहन बेटियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी मिशन शक्ति चला रहे है। कल हमने एक वीडियो देखा जिसमें वो कन्याओं के पैर धो रहे है। यह देखकर मुझे अंदर से बहुत दुःख हुआ। हर घटना के पीछे नौटंकी, ड्रामा, तमाशा, प्रचार, लेकिन वास्तविकता कुछ और है और दिखाया कुछ और जा रहा है| उन्होंने आगे कहा की  कल जब सूबे के मुख्यमंत्री कन्याओं के पैर धूल रहे थे उसी समय उनके अपने गृह जनपद गोरखपुर में एक मन्दबुद्धि किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई। 


उन्होंने एक लम्बी फेरिस्त गिनाई सहारनपुर में कार के अंदर सामूहिक दुष्कर्म, मऊ में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की गई औऱ रेप किया गया और जब उसने  विरोध किया तो उसे छत से फेक दिया गया, फिरोजाबाद में एक दलित समाज की बच्ची उसको पिछले कई महीनों से कुछ गुंडे छेड़ते थे तंग करते थे वो 11 वीं छात्रा शर्म के मारे अपने परिवार में नहीं बताती थी, डरी हुई थी। 3-4 पहले उसके साथ साथ फिर से जोर जबरदस्ती की कोशिश की उन गुंडो ने जब उसने विरोध किया तो रात में उस दलित की बच्ची के घर घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने तंज कसा की यह कैसा मिशन शक्ति है?


लखीमपुर की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की इस समय जब योगी मिशन शक्ति के नाम पर नौटंकी कर रहे है ठीक उसी वक़्त एक बीजेपी नेता के द्वारा एक महिला पुलिस कॉस्टेबल के साथ ही छेड़खानी कर दी जाती है और जब वो महिला कांस्टेबल उसको गिरफ्तार करके ले जाती है तो योगी जी का विधायक आरोपी को छुड़ाने थाने पहुंच जाता है। उन्होंने सवाल किया की क्या पूरी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ऊपर से नीचे तक अपराधियों को बचाने में लगे है। 


उन्होंने ने आगे बताया कि बागपत की घटना है आदेश जैन नाम के व्यक्ति का अपहरण हो गया,  1 करोड़ की फिरौती मांगी जा रही है। मैं बार बार कह रहा हूँ कि योगी जी उपसे उत्तर प्रदेश संभल नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश में कानूनी व्यवस्था बद से बत्तर हो चुकी है। योगी आदित्यनाथ जी को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।


डॉ अरुण प्रकाश सिंह पाल एक प्रभावशाली नेता है जो सात वर्षों तक जनपद मुरादाबाद से कोंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे है| इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता रेणु द्विवेदी भी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गयी| सांसद संजय सिंह ने दोनों का स्वागत करते हुए कहा की इनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।  


संजय सिंह ने डॉ एपी सिंह के बारे में बताते हुए कहा है कि इनका तालुक पाल समाज से है  जिनके ऊपर उत्पीड़न की तमाम घटनाएं योगी सरकार में हुई है और बड़ा मामला अभी बलिया का आया जहां जयप्रकाश पाल जी को बीजेपी के नेता ने सरेआम पुलिस प्रशासन के सामने गोलीमार कर हत्या कर दी। हत्या पुलिस प्रशासन के सामने हुई फिर भी योगी जी के विधयाक  जाति को आधार मानकर आरोपी का साथ दे रहे हैं। जिस पर योगी सरकार कोई भी एक्शन नहीं ले रही है। विधायक सुरेंद्र सिंह जो आरोपी का साथ दे रहे है उसके ऊपर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष फूलों की वर्षा कर रहे है, ये जले पर नमक छिड़कने जैसा है। यानी कि यदि पाल समाज के व्यक्ति की आप हत्या करेंगे तो हत्यारे का साथ देने वाले व्यक्ति की फूल वर्षा कराकर उनका स्वागत किया जाएगा। यही भाजपा का असली चरित्र है।


इसी बीच डॉक्टर एपी सिंह ने कहा कि पिछड़े समाज के अध्यक्ष के रूप में एक मुझे एक नई जिम्मेदारी दी गई है, मैं यही कहूंगा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में पिछले 6-7 महीने से अपने देखा होगा गिनाने के लिए आपके पास सब आंकड़े है लगातार हत्याएं हो रही है। मैं मीडिया के माध्यम से कहना चाहता हूँ कि आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में मुझे जो जिम्मेदारी दी पूरे पिछड़े समाज के लोगों से साथ जुड़कर हम तन मन धन से पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करेंगे और आम आदमी पार्टी का झंडा बुलंद करूँगा और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में दिखा देंगे कि पिछड़ावर्ग समाज का क्या रोल रहा आम आदमी पार्टी में ये आपको देखने को मिलेगा।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव