चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए समाजवादी पार्टी ने की प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। बुलन्दशहर सदर की सीट राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन को छोड़ दी गई है।
समाजवादी पार्टी के उपचुनाव के लिए घोषित प्रत्याशियों और विधानसभा क्षेत्रों के नाम हैं सैय्यद जावेद आब्दी नौगावां सादात (अमरोहा), महाराज सिंह धनगर टूण्डला (फिरोजाबाद), इन्द्रजीत कोरी पूर्व विधायक घाटमपुर (कानपुर नगर) तथा लकी यादव मल्हनी (जौनपुर)।