दीपू गैंग का सक्रिय सदस्य आकाश चौहान गिरफ्तार
लखनऊ। थाना कैन्ट पुलिस टीम द्वारा दीपक उर्फ दीपू गैंग का सक्रिय सदस्य आकाश चौहान को एक अदद देशी तमंचा .12 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) के निर्देशन में सहायक आयुक्त पुलिस कैन्ट कमिश्नरेट लखनऊ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कैन्ट मनोज कुमार सिंह द्वारा थाना कैन्ट पर पंजिकृत गैंग संख्या-D-07, गैंग लीडर दीपक उर्फ दीपू पुत्र मुन्नालाल बाल्मीकि के सक्रिय सदस्य आकाश चौहान पुत्र देवीदयाल निवासी 594 घ/10 भगवंत नगर, निलमथा थाना कैण्ट, लखनऊ को चैकिंग के दौरान मरी माता मंदिर निलमथा कैन्ट, लखनऊ के पास अभियुक्त आकाश चौहान जो कोई घटना कारित करने की फिराक में था उसे गिरफ्तार कर लिया गया , तथा फर्द बरामदगी के आधार पर मु०अ०सं० 130/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
इसके अलावा अभियुक्त पर और भी कई धाराओं में कार्यवाही की जा चुकी है, जिसमे मु०अ०सं० 36/16 धारा 307/34भादवि थाना कैण्ट, लखनऊ, मु०अ०सं० 44/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट, लखनऊ, मु०अ०सं० 288/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरोजनी नगर, लखनऊ और मु०अ०सं० 141/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट, लखनऊ मुख्य रूप से शामिल है।
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर पूर्व में 04 अभियोग पंजीकृत है।