जब बच्चे व युवा प्रगति करेंगे तो देश प्रगति करेगा
लखनऊ। आज इंद्रागाँधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बहाल किये गए लखनऊ व उन्नाव जनपद के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष टण्डन व अध्यक्ष कौशल किशोर रहे।
उक्त कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत संगीत व दीप प्रज्वलित करके की गई। जिसके बाद माननीय कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि समाज के सभी लोगो को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा अहम कदम उठाए जा रहे है। साथ ही बच्चों को निःशुल्क स्वेटर, ड्रेस, जूते, किताबे व मध्यान भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इन सब के अतिरिक्त निजी विद्यालयों में शिक्षा दिलाने के इछुक आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो की भी सहायता की जा रही है।
जिसके पश्चात माननीय विधायक कौशल किशोर द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि पहले शासकीय विद्यालयों में कक्षा 5 के बाद ही अंग्रेजी विषय की शिक्षा दी जाती थी परन्तु माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हर ब्लाक में कुछ विद्यालयों को चिन्हित करके उनमें शुरू से ही अंग्रेज़ी विषय की शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है ताकि शासकीय स्कूलों के भी बच्चे कान्वेंट स्कूल के बच्चों की ही तरह शिक्षा ग्रहण करके और बेहतर प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को, जो समाज का पिछड़ा वर्ग है जिसके पास आर्थिक सुविधाए नही है शासकीय विद्यालय में उनके बच्चे पढ़ रहे है तो उनके लिए अपने बच्चों को शासकीय विद्यालय में पढ़ना गर्व की बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासकीय विद्यालयों के बच्चे आगे निकलते भी है और बढ़ते भी है, आई0ए0एस0 भी बनते है और प्रदेश का नांम रोशन भी करते है।
उक्त के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि आप सब शिक्षक है और शिक्षक ही अच्छे देश का निर्माण करता है। जब बच्चे सही से शिक्षित होंगे व जब उनको सही मार्गदर्शन मिलेगा तभी वह प्रगति करेगे और जब बच्चे व युवा प्रगति करते है तो देश प्रगति करता है। सम्बोधन के पश्चात लखनऊ जनपद के 137 लोगो को और उन्नाव जनपद के 889 लोगो को नियुक्ति पत्र मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रदान किया गया।