प्रदेश में वैक्सीन की कोल्ड चेन का एक मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ0 हर्षवर्धन ने आज संयुक्त रूप से प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में 220 शैय्यायुक्त कोविड अस्पताल तथा एम0एल0एन0 मेडिकल काॅलेज में कोबास लैब का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया। कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, सांसद डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी व केसरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी ने भी वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत न केवल पूर्व स्थापित मेडिकल काॅलेजों में सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक के लिए समय से धनराशि उपलब्ध करवायी गयी, बल्कि इस योजना ने उत्तर प्रदेश में मेडिकल काॅलेजों की भी एक लम्बी श्रृंखला स्थापित करने में अपना योगदान दिया है। इसी श्रृंखला में आज मोतीलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज, प्रयागराज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक का उद्घाटन डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में किया गया है।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ा है। उन्होंने लोगों को एक रचनात्मक सोच दी है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा में जो आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है, वह इसी का परिणाम है। प्रदेश में पिछले साढ़े तीन वर्षाें के दौरान 02 एम्स, 29 नये मेडिकल काॅलेजों तथा 06 सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल ब्लाॅक्स की स्थापना हुई है। यह भारत सरकार के सहयोग से सम्भव हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोती लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज में कोबास मशीन की काफी दिनों से प्रतीक्षा थी। राज्य सरकार के किसी मेडिकल काॅलेज में यह पहली मशीन प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि आर0टी0पी0सी0आर0 की प्राप्त की गयी क्षमता से प्रतिदिन 60,000 टेस्ट किया जाना सम्भव हुआ है। बाकी टेस्ट रैपिड एण्टीजन व ट्रूनेट से किये जा रहे हैं। इस प्रकार प्रदेश में अब प्रतिदिन डेढ़ से पौने दो लाख टेस्ट हो रहे हैं। प्रत्येक जनपद में एल-1 व एल-2 कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन व अन्य जरूरी मेडिकल उपकरणों समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गयी हैं। कोविड वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन की आवश्यकता होगी। प्रदेश में वैक्सीन की कोल्ड चेन का एक मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 से त्रस्त है। देश भी इस जंग में प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में पूरी सक्रियता से लड़ रहा है। इसका परिणाम है कि विश्व के कई बड़े देशों की तुलना में भारत की स्थिति काफी अच्छी है। भारत का रिकवरी रेट 84.34 है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति बचाव ही उपचार है, इसलिए मास्क का सदैव प्रयोग करें। बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। समय-समय पर हाथ धोते रहें।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में चिकित्सा शिक्षा विभाग नित नये कार्य कर रहा है। कोरोना को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने हर स्तर पर तैयारी की है और लोगों को बेहतरीन इलाज की व्यवस्था की है।
ज्ञातव्य है कि स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में स्थित नवनिर्मित भवन को कोविड-19 प्रभावित रोगियों के उपचार हेतु चिन्हित किया गया है। इस भवन में कुल 220 कोविड रोगियों के उपचार की सुविधा उपलब्ध है, जिनमें गम्भीर मरीजों के उपचार हेतु 140 आई0सी0यू0/एच0डी0यू0 बेड उपलब्ध हैं। 80 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था भी इस अस्पताल में की गई है।