प्याज की माला के साथ किया प्रदर्शन


लखनऊ। बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालो पर प्रदर्शन किया| पार्टी के कार्यकर्ताओ ने इस मौके पर जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौपा मांग की कमरतोड़ इस महंगाई से निजात दिलाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है | 


पार्टी का मानना है की महामारी और बेरोज़गारी का दंश झेल रही आम जनता को राहत देने के बजाय सरकार उनकी जेब में डाका डालने का काम कर रही है।  


आम आदमी पार्टी का ये मानना है कि इन हालातों के जिम्मेदार मोदी सरकार द्वारा उठाये गए कुछ बेहद जनविरोधी कदम हैं | जिनमे से सबसे प्रमुख है हाल ही में पास हुआ कृषि बिल जो देश की पूरी कृषि अर्थव्यवस्था के लिए बेहद घातक है | इस बिल ने पूंजीपतियों को कृषि उपज की जमाखोरी की खुली छूट दे दी है जिसका सीधा शिकार किसान हुआ है और इन पूंजीपतियों के माध्यम से बिकने वाली कृषि उपज आम उपभोक्ता तक बेहद महंगी हो कर पहुँच रही है | साफ़ दिखाई पड़ रहा है कि मोदी सरकार ने पूंजीपतियों के लिए किसानों से सस्ते में अनाज, दाल और सब्जी आदि खरीद के जमा करके उसको बाजार में महंगे दामों में बेचने की खुली छूट दे दी है और देश के आम लोगों के साथ बड़ा धोखा किया है | 


कृषि बिल का एक और जो बेहद भयावह पक्ष है वो है की नए बिल में MSP की व्यवस्था को बदनियती से, साजिशन समाप्त कर दिया है, किसान औने पौने दाम पर अपनी फसलें बेचने को मजबूर हो गए हैं, ऐसे ही चलता रहा तो देश का कृषि ढांचा पूरी तरह चरमरा जायेगा, और करोड़ों किसान या तो आत्महत्या के लिए विवश हो जायेंगे या मजबूरी में कृषि छोड़ कर मजदूर बन जायेंगे | महज चंद पूंजीपतियों के प्रभाव में आ कर देश के अन्नदाता के साथ ये बहुत बड़ा धोखा किया गया है, और इसका खामियाजा कमरतोड़ महंगाई के रूप में देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है |


पार्टी ने इस बिल के पास न होने के लिए हर संभव प्रयास किया| संसद से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ी और आगे भी इस बिल को वापस लेने तक यह लड़ाई जारी रहेगी|


ज्ञापन में पार्टी ने मोदी सरकार की पेट्रोल डीजल के जरिये लूट पर भी बात की है| पार्टी का कहना है की जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी की गयी है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें सबसे कम होने पर भी उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यो के लोगों को इतना महंगा डीजल पेट्रोल बेचना बहुत निर्लज्जता का प्रदर्शन है | इतनी अधिक कीमतों के कारण उत्तर प्रदेश में ट्रांसपोर्टेशन बेहद महंगा हो गया है और सभी वस्तुओं के दामों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है | पेट्रोल डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी को तत्काल घटा कर महंगाई को कम किया जाये |


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव