लखनऊ। अपर पुलिस उप आयुक्त नगर पश्चिमी के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला एवं प्रभारी निरीक्षक तालकटोरा के नेतृत्व में थाना तालकटोरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर एक शातिर चोर राजा मिश्रा पुत्र सत्य नरायन मिश्रा निवासी म0न0-283/301/क आरती नगर गढ़ी कनौरा थाना आलमबाग जनपद लखनऊ उम्र करीब 29 वर्ष को ए-ब्लॉक तिराहा राजाजीपुरम के पास से गिरफ्तार किया गया व कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
अभियुक्त राजा मिश्रा पुत्र सत्य नरायन मिश्रा निवासी म0न0-283/301/क पर मु0अ0सं0 242/20 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही भी गयी।