तीन तलाक से पीड़ित एवं परित्यक्ता महिलाओं की वक्फ संपत्तियों से जोड़ने के लिए कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन तलाक से प्रभावित व परित्यक्ता अल्पसंख्यक महिलाओं को उनकी बेहतरी के लिए अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय को वक्फ संपत्तियों से जोड़ने का निर्णय लिया है।
प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण बी0एल0 मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य की जिम्मेदारीे निदेशक अल्पसंख्यक को सौंपी गयी हैं। इन महिलाओं के उत्थान के लिए राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय को 20 अक्टूबर तक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं।
श्री मीणा ने बताया कि तीन तलाक से प्रभावित व परित्यक्ता महिलाओं को वक्फ संपत्ति से जोड़ने की कार्ययोजना शिया और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के माध्यम से तैयार कराने के निर्देश दिए हैं इसके तहत वक्फ संपत्ति की दुकानों को किराए पर देने में इन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और इसके साथ ही साथ वक्फ़ की आवासीय योजनाओं में उन्हें घर भी उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार इस वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।