थाना बाजारखाला पुलिस टीम द्वारा अवैध गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। प्रभारी निरीक्षक विजयेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 नन्दू सिंह मय हमराह उ0निं0 अरविन्द कुमार सिंह का0 रामानुज बिन्द का0 दानबहादुर सिह के क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर ख़ास से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति मछली मण्डी गुलजार नगर रेलवे लाइन के किनारे मवैय्या पुल के नीचे अवैध गांजा बेच रहा है।
मुखबिर ख़ास से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम बताये हुये स्थान पर पहुँची तो सफेद पन्नी लिये एक व्यक्ति खडा था, जिसके अंदर अवैध गांजा था। मौके पर ही टीम ने उसे पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्ति का नाम दिनेश कुमार गौतम उर्फ टिन्नी पुत्र रमेश चन्द्र गौतम निवासी 222 अम्बेडकर नगर गुलजार नगर ऐशबाग थाना बाजारखाला लखनऊ जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष है उसके कब्जे से 82 पुडिया अवैध गांजा वजन करीब 443 ग्राम व ब्रिक्री का 700/- रू० भी बरामद हुआ। पकडे गये अभियुक्त दिनेश कुमार गौतम उर्फ टिन्नी पर मु0अ0सं0 428/2020 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।