उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रहे घोटाले की हो CBI जांच - वैभव महेश्वरी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के तेज़ चलने वाले बेईमान बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने गुरुवार को पार्टी के लखनऊ स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस की | इस दौरान उन्होंने बतया की पार्टी इस लूट के खिलाफ एक प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी और साथ ही सरकार की मिलीभगत वाली इस संस्थागत लूट के मामले में सीबीआई जांच की मांग की |
उन्होंने कहा की बिजली आम जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका बिल किसी भी आम उपभोक्ता के खर्चों का एक बड़ा हिस्सा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार के ऊपर बिजली को लेकर एक बड़ा आंदोलन चलाया, दिल्ली की जनता ने बिजली से संबधित पीड़ा को हमारे समक्ष रखा। हमारी बातों की समझा कि बिजली में भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसलिए बिजली की कीमत ज्यादा है। और आज इसी का नतीजा है की दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की जनता को देश में सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध करा रही है इसे और भी सस्ता करने का प्रयास के प्रयास जारी है|
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश के अंदर स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रहे घोटाले की CBI जांच कराई जाए और जांच का हर दिन का ब्यौरा जनता के सामने रखा जाए ताकि इस घोटाले का सच प्रदेश की जनता के सामने आ सके। दूसरा इन मीटर की वजह से जितना बिल बढ़कर आया है उन उपभोक्ताओं से माफी मांगते हुए उस पैसे को ब्याज समेत वापस करना चाहिए। अगर वापस नहीं कर सकते तो आने वाले दिनों उस बढ़े हुए बिल का समायोजन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस घटना में शामिल अपराधियों को ऐसे छोड़ने वाली नहीं है। कल हमने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया 9956998866 किया है कल से इस नंबर पर 250 से ज्यादा कॉल आ चुकी है। 24 घंटे के भीतर हमारे पास शिकायतों का अंबार लग गया है। हम पूरे राज्य से शिकायतें इकट्ठा करके इसके खिलाफ जल्दी ही बड़ा जन-आंदोलन शुरू करेंगे।