यूपी में दम तोड़ चुकी है कानून व्यवस्था - मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने किया ट्वीट कहा यू०पी० में बलिया की हुयी घटना अति चिंताजनक तथा अभी भी महिलाओं व बच्चों पर आये दिने हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहाँ कानून व्यवस्था काफी दम तोड़ चुकी है। सरकार इस और ध्यान दे तो ये बेहतर होगा।
बी०एस०पी० की यह सलाह।