1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। पुलिस उपायुक्त(मध्य) सोमेन वर्मा, व अपर पुलिस उपायुक्त(मध्य) चिरंजीव नाथ सिंहा, व सहायक पुलिस आयुक्त(कृष्णानगर) हरीश सिंह भदौरिया के कुशल पवेंक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार शाही थाना सरोजनी नगर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में थाना सरोजनी नगर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर ख़ास की सुचना के आधार पर चिलकन कबाड़ी की दुकान नादरगंज से करीब 30-40 की दूरी पर अवैध गांजा बेचने वाले को सीपेट चौराहा नादरगंज से एक शातिर अभियुक्त इतवारी उर्फ गयादीन पुत्र स्व0 हेतराम निवासी प्लॉट नं0-16 मोहल्ला भिव कटरा थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर उम्र 56 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ के दौरान उसने ये जानकारी दी कि वो अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए गांजा को चोरी छिपे बेचता है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उस पर मु0अ0सं0 560/2020 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सरोजनीनगर, लखनऊ के तहत कार्यवाही की जा रही है।