100 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। पुलिस उपायुक्त पूर्वी चारु निगम के निर्देशन तथा उप पुलिस आयुक्त पूर्वी अमित कुमार के निकट पर्वेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूति खण्ड स्वतंत्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट धनन्जय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में कठौता झील के पास थाना चिनहट क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर खास की सूचना के अधार पर उ0नि0 विजय प्रकाश सिंह मय हमराही कर्म0गण द्वारा 02 शातिर अभियुक्त मो0 हसीब उर्फ़ बाबू पुत्र अजीब नि0 कवड़िया टोला छोहरिया माता मंदिर कस्बा थाना चिनहट लखनऊ एवं मो0 सलमान पुत्र अब्दूल गफ्फार नि0 टेराखास थाना चिनहट लखनऊ को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से क्रमशः 55 ग्राम व 45 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद किया गया।
दोनों अभियुक्तों पर मु0अ0सं0 719/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना चिनहट लखनऊ, मु0अ0सं0 720/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना चिनहट लखनऊ, मु0अ0सं0 515/18 धारा 323/504/506 भादवि थाना चिनहट लखनऊ एवं मु0अ0सं0 666/20 धारा 323/504/506 भादवि थाना चिनहट लखनऊ के तहत कार्यवाही की जा रही है।