शातिर जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार


लखनऊ। पुलिस उपायुक्त उत्तरी महानगरीय क्षेत्र लखनऊ, अपर पुलिस उप आयुक्त नगर महानगरीय क्षेत्र लखनऊ व सहायक पुलिस आयुक्त महानगरीय क्षेत्र गाजीपुर लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे जिला बदर अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में थाना इंदिरानगर पुलिस टीम द्वारा एक शातिर जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी।


उ0नि0 सुभाष चंद्र मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में मामुर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली तो ज्ञात हुआ कि गुण्डा अधि0 में जिला बदर किया गया अपराधी मथुरा प्रसाद पुत्र स्व0 शीतला प्रसाद निवासी फतहापुरवॉ तकरोही थाना इन्दिरानगर लखनऊ, घर पर ही रह रहा है।


अभियुक्त द्वारा पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ महोदय के न्यायालय से शासनादेश गृह (पुलिस) अनुभाग-6 अधि0 सूचना संख्या 7/202053-पी/6-पु-6-2020-01 विविध/2020 के तहत जिला मजिस्ट्रेट के प्राप्त शक्तियों के अनुक्रम में उ0प्र0 गुण्डा नियत्रण अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत मथुरा प्रसाद उपरोक्त लखनऊ को सीमाओं से 06 माह निष्कासित किये जाने के आदेश के बावजूद सूचित होते हुए भी आदेश की अवहेलना की जा रहीं थी, जो धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियत्रण अधि0 का अपराध है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 409/2020 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव